India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal News: जयराम ठाकुर ने परिवहन निगम की बसों में यात्रा के लिए पुलिसकर्मियों के अंशदान में 5 गुना बढ़ोतरी किए जाने को अनुचित बताया है और लेने की मांग की। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी शासकीय काम से ही यात्रा करती है, ऐसे में पुलिस कर्मीयो को अपनी जेब से रुपये देने पड़ रहे हैं।
HRTC की बसों में यात्रा की इजाजत दी
1 बार सरकार HRTC की बसों में यात्रा पर रोक लगा देती है और फिर पुलिसकर्मियों को आधिकारिक यात्रा पर यात्रा खर्च वापस देने की बात बोलती है। चारो तरफ विरोध के बाद सरकार ने फिर एक बार पलटी मारी और उनके अंशदान को 5 गुना बढ़ाने की शर्त पर उन्हें HRTC की बसों में यात्रा की इजाजत दी।
पुलिसकर्मी अपनी जेब से पैसे क्यो दे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस कर्मी हर साल अपने वेतन से 6 हजार रुपये बस में यात्रा करने के अंशदान के नाम पर कटवाएगा, अगर उनकी इच्छा हो तो यात्रा करे या न करे। जयराम ठाकुर ने बताया कि राजकीय कार्य के लिए पुलिसकर्मी अपनी जेब से पैसे क्यो दे। दरअसल सरकार ने जब बताया था कि आधिकारिक कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को यात्रा खर्च का भुगतान करेगी। बता दें कि सरकार पुलिसकर्मियों के वेतन से काटे जा रहे HRTC के अंशदान का सीधा भुगतान करे। जिससे यह प्रक्रिया भी जटिल नहीं होगी और लोगों को अधिक राहत मिलेगी।