India News HP(इंडिया न्यूज),Jairam Thakur: शिमला स्थित अपने सरकारी आवास पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आए दिन केंद्र सरकार को जी भरकर गालियां देते हैं और केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित योजनाओं का फीता भी काटते हैं। लेकिन केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने के लिए दो शब्द भी नहीं कहते। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में टर्शरी कैंसर सेंटर के निर्माण का सारा पैसा केंद्र सरकार ने खर्च किया है, लेकिन इसका उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री ने केंद्र के बारे में एक भी अच्छा शब्द नहीं कहा।
आईजीएमसी में जिस अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया गया, उसके भवन और उपकरणों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 56 करोड़ रुपये दिए। यह काम पिछली भाजपा सरकार के समय से चल रहा था। पिछले दो वर्षों में इस सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने जो भी फीता काटा है, वह या तो पिछली भाजपा सरकार का काम है या फिर केंद्र सरकार का। लेकिन देश भर में घूम रहे मुख्यमंत्री और मंत्री कहते हैं कि केंद्र हमें कुछ नहीं दे रहा है।
Dengue In UP: UP में तेजी से पैर-पसार रहा है डेंगू , इन बातों का रखें ध्यान
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने भवन निर्माण के लिए 14 करोड़ 87 लाख रुपये दिए। इसके बाद केंद्र सरकार ने अस्पताल के लिए अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण खरीदने के लिए दो किस्तों में 12 करोड़ 60 लाख और 28 करोड़ 45 लाख रुपये भी दिए। लेकिन इस अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर भी मुख्यमंत्री ने बड़ा दिल दिखाना तो दूर, बुनियादी शिष्टाचार भी नहीं निभाया और केंद्र सरकार को कोसने में अपनी सारी ऊर्जा खर्च कर दी। इसके बाद वह भारत के संघीय ढांचे की बात करते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री और भारत संघ सरकार के बारे में वह किस तरह की बातें करते हैं? सुक्खू सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहद बदहाल कर दिया है।
प्रदेश के लोगों के लिए जीवन रक्षक मानी जाने वाली हिमकेयर को निजी अस्पतालों में आधिकारिक तौर पर और सरकारी अस्पतालों में अनधिकृत तौर पर बंद कर दिया गया है। आज भी मेरे पास लोगों के फोन आते हैं और वे शिकायत करते हैं कि यह कार्ड अब काम नहीं कर रहा है। लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं। क्या यही वह व्यवस्था परिवर्तन था जिसकी बात मुख्यमंत्री ने की थी?
जयराम ठाकुर ने और क्या कहा?
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से अलग से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया गया था। सरकार ने जल्दबाजी में आईजीएमसी से कई विभाग वहां शिफ्ट कर दिए, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है। वहां सड़क और अन्य सुविधाएं न होने के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर इसे बंद करना पड़ा। इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। कांग्रेस सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में ढाई किलोमीटर सड़क नहीं बना पाई, जिसके कारण अटल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सेवाएं बंद करनी पड़ीं। स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब झूठ बोलने से काम नहीं चलेगा, सरकार को प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए काम करना चाहिए।
Shahjahanpur News: ढाई महीने से लापता था युवक, खेत में मिला कंकाल, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश