India News HP(इंडिया न्यूज) Kangana Ranaut: मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने मनाली से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि ”देश को बचाना है तो भाजपा को लाना होगा।” कंगना ने हिमाचल की मौजूदा सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि हिमाचल में बुरे हालात किसी से छिपे नहीं हैं और पूरा देश इसे जानता है।
Umaria: झाड़ियों में छिपकर बैठे बाघ ने किया हमला, युवक हुआ घायल
कंगना ने सुक्खू सरकार पर जमकर बोला हमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए रनौत ने कहा, ‘हम सभी यह देखकर हैरान हैं कि यहां पेंशन और वेतन बंद कर दिया गया है। बिजली और पानी भी बंद कर दिया गया है। अब आपको पैसे देकर ही यह मिलेगा। पिछली सरकार द्वारा दी गई सुविधा बंद कर दी गई है।’
कंगना ने आपदा राहत कोष के प्रबंधन के सरकार के तरीके की भी आलोचना की और आरोप लगाया, ‘यदि हम आपदा कोष देते हैं तो यह मुख्यमंत्री राहत कोष में जाना चाहिए, लेकिन सभी जानते हैं कि यह सोनिया राहत कोष में जाता है।’
हिमाचल की जनता से कंगना की ये अपील
भाजपा सांसद ने आगे कहा, ‘हिमाचल में प्राकृतिक आपदाएं और कांग्रेस हमें दशकों पीछे ले जा रही हैं। हम सभी को एक साथ आकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मैं देशवासियों से भाजपा सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने की अपील करूंगी।’