India News HP (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत लगातार अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। लंबे समय बाद हिमाचल पहुंची कंगना ने गांधी परिवार पर हमला बोला है। अब अभिनेत्री कंगना ने किसानों के हितों की भी बात की है और माना जा रहा है कि किसानों के प्रति उनका नजरिया बदला हुआ नजर आ रहा है। मंडी में कंगना ने कहा कि किसानों के हित के लिए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए।
सोनिया गांधी के परिवार पर हमला
कंगना रणौत ने सोमवार को मंडी में कहा कि जिस उम्र में लड़कियां प्रेम पत्र लिखती हैं, उस उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट लिखी है। उन्हें अपना बचपन ठीक से जीने को नहीं मिला है, वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी के बच्चों का बचपन बुढ़ापे में भी खत्म नहीं हो रहा है। कंगना मंडी के गोहर उपमंडल के ख्योड़ में 8 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पहुंची थीं। कंगना ने कहा कि उन्होंने महज 15 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और तब से ही वह स्क्रिप्ट लिख रही हैं, जबकि इस उम्र की लड़कियां प्रेम पत्र लिखती थीं। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और सभी कांग्रेस सरकारें सोनिया गांधी के दरबार में विकास का पैसा भेजती हैं। यह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की बात नहीं है।
मंडी मेले के दौरान कंगना रनौत
कंगना ने कहा कि बहुत सारी झूठी खबरें फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई और की जा रही है, लेकिन यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। पूरा देश कहता है कि कंगना देश की इकलौती बेटी है जो खुद को नुकसान पहुंचाकर देश के हित के बारे में सोचती है। हर कोई पहले अपने हित के बारे में सोचता है, लेकिन मैं देश के हित के बारे में सोचती हूं। आज वह अपना करियर बर्बाद कर चुकी हैं और सुरक्षा के साथ घूम रही हैं और देश की बेटियों के हितों की बात कर रही हैं और टुकड़े गैंग के खिलाफ अकेली खड़ी हैं। देश यह देख रहा है और बच्चा-बच्चा जानता है कि मेरे दिल में क्या है। जब भी मेरे सामने कोई संकट आया, देश मेरे साथ खड़ा रहा।
UP Police Recruitment: UP Police परीक्षा का कट ऑफ जल्द हो सकती है जारी, जानिए टारगेट