India News HP (इंडिया न्यूज),Kangana Ranaut: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “पप्पू हो या उनकी बहन, उन्होंने छोटे बच्चों को पाला है। उन्होंने हमसे हमारा बचपन छीन लिया है, हम 15 साल के थे तब भी हमारा बचपन नहीं था और उनका 50 साल का होने पर भी बचपन है।’
क्यों कम उम्र में ही हो जाती हैं व्यक्ति की मौत… मृत्यु के इस रहस्य से जुड़ी हर एक बात का जवाब देगा गरुण पुराण!
सोनिया राहत कोष से जुड़े बयान पर कही ये बात
सोनिया रिलीफ फंड से जुड़े अपने बयान को लेकर कंगना रनौत फिर चर्चा में हैं। मंडी जिले के गोहर पहुंची सांसद कंगना रनौत ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां आर्थिक तंगी है। चुनाव के दौरान ऊपर से आदेश आते थे कि अभी हमें 400 करोड़ चाहिए, हमें 1 हजार करोड़ चाहिए, ये पैसा सोनिया रिलीफ फंड में जाता था। उन्होंने कहा कि जब लड़कियां लव लेटर लिखती थीं, उस समय मैं स्क्रिप्ट लिखती थी।
कंगना रनौत ने और क्या कहा?
कंगना रनौत ने आगे कहा कि लोग जानते हैं कि मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ अकेली खड़ी हूं। वह अकेली बेटी है जो खुद की कीमत पर देश के हित के बारे में सोचती है। लोग जानते हैं कि उसकी जान को खतरा है और यह लड़की देश के लिए, देश की बेटियों के लिए बोलती है। विपक्ष मुझे जो चाहे कह सकता है लेकिन अगर मेरे खिलाफ कुछ होता है तो पूरा देश मेरे साथ खड़ा है। भले ही शिवसेना ने मेरा घर तोड़ दिया हो।
संसद में शपथ लेने के बाद सांसद कंगना रनौत पहली बार नाचन विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं। कंगना रनौत ने कहा कि झूठी खबरें फैलाकर किसानों के साथ मेरे रिश्ते खराब किए गए हैं। किसानों को लेकर पूछे गए सवाल पर कंगना ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार द्वारा रद्द किए गए तीन बिलों को दोबारा लागू करने की मांग करनी चाहिए ताकि उन्हें लागू किया जा सके और देश का कुछ भला हो सके।