India News HP (इंडिया न्यूज),Kangana Ranaut : हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर दिए अपने विवादित बयान के लिए अपनी पार्टी से माफी मांगी है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अगर मेरी वजह से जाने-अनजाने में पार्टी को कोई नुकसान होता है तो मुझसे ज्यादा दुख किसी को नहीं होगा।
दरअसल,कंगना रनौत को हाल ही में उनके बयानों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने पहली बार इस मुद्दे पर बात की और माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी (बीजेपी) की राजनीति में एक छोटे स्तर पर हूं, पार्टी नेतृत्व बड़ा है, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते। हम छोटे स्तर पर नहीं सोच सकते कि क्या होगा। राष्ट्र को जीवित रहना चाहिए। अगर मैंने किसी को किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई है, तो हमें खेद है।”
कंगना ने यह भी कहा है कि, “जिस तरह से हमें धमकाया जा रहा है, यह किसी अपराधी का काम है। मुझे नहीं लगता कि ये किसान हैं। ये लोग मुझे दबाना चाहते हैं।”
बता दें, भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर देश में मजबूत नेतृत्व नहीं होता तो भारत में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे। किसानों के आंदोलन के दौरान लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे।
इस बयान के बाद समूचे विपक्ष ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा। इसके बाद बीजेपी ने कंगना रनौत को फटकार लगाई। भाजपा ने बयान जारी कर कहा, ”किसान आंदोलन के संदर्भ में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमत है। पार्टी की ओर से कंगना रनौत को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने के लिए बयान देने की न तो अनुमति है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं।
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…