India News HP(इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut on Farm Laws: मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों से जुड़ा ऐसा बयान दिया है कि वह फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, मंडी से लोकसभा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े तीनों कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक ​​कहा कि किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए।

हालांकि, अपनी राय रखते हुए बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि उनका बयान विवादित हो सकता है. कंगना ने कहा, ‘किसान देश के विकास में असहाय स्तंभ हैं। मैं चाहती हूं कि वे खुद ऐसी अपील करें। मैं सभी से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि वे ऐसी मांग करें।’

गर्लफ्रेंड के लिए बना नकली पुलिस, जब असली पुलिस मिली तो बवाल हो गया

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है। कंगना के बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं। ये काले कानून अब कभी वापस नहीं होंगे, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद कितनी भी कोशिश कर लें।

सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस ने कहा, “किसानों पर थोपे गए 3 काले कानून वापस होने चाहिए। यह बात बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कही। देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार जागी और ये काले कानून वापस लिए गए। अब बीजेपी सांसद फिर से इन कानूनों को वापस लेने की योजना बना रहे हैं।’

2021 में तीनों कानून वापस लिए गए

गौरतलब है कि केंद्र सरकार साल 2020 में तीन कृषि कानून लेकर आई थी। जिसके बाद पंजाब और हरियाणा के किसानों में काफी गुस्सा था। इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था। कई महीनों तक शंभू समेत कई किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उस दौरान लाल किले पर भी हंगामा हुआ था। जिसके बाद साल 2021 में केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया।

Delhi Missing Girls: दिल्ली से लापता तीन बहनें हरिद्वार में मिलीं, परिजनों की डांट से थी नाराज