India News Himachal Pradesh (इंडिया न्यूज़), Mandi News: हिमाचल प्रदेश में कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य लगातार जारी है। कीरतपुर से नायर चौक और यहां से मनाली तक इस फोरलेन में निर्माण कार्य जारी है। कई जगहों पर फोरलेन पर यातायात भी शुरू हो गया है। वहीं, अब मंडी शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मंडी शहर को इस महीने के अंत तक भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। क्योंकि कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के तहत बन रहे मंडी बाईपास पर जल्द ही यातायात शुरू हो जाएगा।
मंडी बाईपास फोरलेन परियोजना का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है और सिर्फ 10 फीसदी काम बाकी है। चक्कर के पास सुकेती खड्ड पर बन रहे पुल का काम पूरा हो चुका है। लेकिन अप्रोच रोड का काम जारी है, जो 10 दिन में पूरा हो जाएगा। मंडी बाईपास पर चार सुरंग बनाई गई हैं और चारों सुरंगों का सारा काम पूरा हो चुका है और अब यहां पेंटिंग का काम किया जा रहा है। इसके अलावा बगला से विंद्रावणी तक फोरलेन पर टारिंग का काम चल रहा है और अन्य सभी प्रकार के कार्य भी पूरे हो चुके हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने बताया कि इस माह के अंत तक मंडी बाईपास शुरू कर दिया जाएगा। बीच में बारिश के कारण काम में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन अब यह काम लगभग पूरा हो चुका है।
मंडी शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
मंडी बाईपास शुरू होने से मंडी शहर को भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। वर्तमान में कुल्लू-मनाली या चंडीगढ़ जाने वाला सारा ट्रैफिक मंडी शहर से होकर गुजरता है। इस कारण यहां अधिकतर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन इस बाईपास के बनने के बाद यह सारा ट्रैफिक शहर से बाहर चला जाएगा। इससे शहर में वाहनों का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। बगला से विंद्रावणी तक बन रहे मंडी बाईपास के शुरू होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इससे मनाली और चंडीगढ़ की ओर जाने वालों का समय बचेगा और दूरी भी कम होगी।
यूपी के मंत्री का राहुल गांधी पर विवादित बयान, बोले- वो देश के नंबर वन आतंकवादी…