India News HP (इंडिया न्यूज़),Manimahesh Yatra 2024: हिमाचल में मणिमहेश यात्रा शुरू हो गई है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित मणिमहेश की पवित्र डल झील में लगभग 1लाख भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाई। छोटे शाही न्हौण (स्नान) का शुभ मुहूर्त सोमवार तड़के 3.40 से शुरू हुआ और सोमवार दोपहर 2.20 बजे तक चला। बता दें कि इन 10 घंटे 40 मिनट के समय में अधिक संख्या में भक्तो ने झील में स्नान कर पुण्य कमाया। मणिमहेश यात्रा 11 सितंबर तक चलने वाली है। बता दें कि हिमाचल के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा यूपी उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न कोने-कोने से शिवभक्त मणिमहेश जा रहे हैं।
सैकड़ों यात्री मणिमहेश पहुंचे
प्रशासन की ओर से मणिमहेश यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था की गई है मगर कुछ यात्री बिना पंजीकरण के भी मणिमहेश पहुंच रहे हैं। भरमौर, हड़सर, धनछो, गौरीकुंड के रास्ते ही नहीं वाया कुगती व कलाह होते हुए भी सैकड़ों यात्री मणिमहेश पहुंच रहे हैं।
420 भक्तो ने हेलीकॉप्टर से किया सफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भरमौर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में सोमवार सुबह से मौसम प्रतिकूल रहा। इसका सबसे बड़ा कारण हेलीकॉप्टर से कोई उड़ान नहीं हुई। दोपहर के समय साफ मौसम होने पर उड़ानें शुरू हुई। दोपहर के बाद कई भक्त हेली टैक्सी में भरमौर से गौरीकुंड की और पहुंचे। सोमवार को 35 हवाई उड़ानें हुईं। 420 भक्तो ने हेलीकॉप्टर से सफर किया।