India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल के मंडी जिला मुख्यालय के जेल रोड में बिना नक्शा पास किए करवाए मस्जिद में किए गए निर्माण कार्य के विरोध में मंडी शहर में हिंदू संगठन जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि हिंदू संगठनों ने सेरी मंच से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू किया है । मंच पर लोगों की ओर से जमकर नारेबाजी हुई। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने सेरी मंच से नारेबाजी करते हुए चौहाटा बाजार की तरफ रैली को निकाला । इसके बाद स्कूल बाजार से जेलरोड की तरफ जाते ही प्रदर्शन काफी उग्र हो गया। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी उपयोगा किया। उधर, भगदड़ में लोगों की तबीयत बिगड़ी है। आपको बता दें कि कई प्रदर्शनकारी पानी की बौछारों के लगने से माके से भाग गए। जबकि 1 युवती की तबीयत खराब हो गई, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
पुलिस का कड़ा पहरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , प्रदर्शनकारियों को नेता लगातार आह्वान करते रहे कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करे। इसके बाद डीसी मंडी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और शांति बनाए रखने का भी अनुरोध किया। DC के आश्वासन के बाद भी प्रदर्शनकारी अब पीछे हटने लगे हैं और प्रदर्शन स्थल को छोड़क भाग रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौके पर पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। जिला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने मंडी शहर के 7 वार्डों में BNSकी धारा 163 हो गई है। पुलिस और प्रशासन मामले की गंभीरता को देखकर अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है।
Akhilesh Yadav: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा- ‘संविधान की जीत है…’