India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमचाल प्रदेश के जिला हमीरपुर में मुस्लिम के अधिक आबादी वाले गांव में रह रहे नेपाली मूल के हिंदू व्यक्ति का मुस्लिम परिवारों ने हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया। बतादें कि पिछले 5 दशक से मुस्लिम की अधिक आबादी वाले गांव में रह रहे नेपाली मूल के हिंदू व्यक्ति का मुस्लिम परिवारों ने हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि 50 सालो से बन्ह गांव में मजदूरी करके पेट पालने वाले अशोक बहादुर का 60 साल की आयु में टांडा हास्पिटल में निधन हो गया। 10 साल से भी कम उम्र में घर से अशोक इस गांव में पहुंच गया था। उसने विवाह भी नहीं की। वह बहुत समय से इसी गांव में रहता था। कुछ दिनों से बीमार था। ऐसे में गांव वाले मिलकर उसका इलाज करवा रहे थे।

अंतिम संस्कार किया गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिमारी के चलते इसकी टांडा में मृत्यु हो गई। मौत के बाद गांव के मुस्लिम समुदाय ने नेपाली मूल के इस व्यक्ति का शनिवार की देर शाम को अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। बता दें कि हिंदू रीति-रिवाज से हिंदू युवकों के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। ऑल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष जान मोहम्मद, वार्ड सदस्य इल्म दीन व मौला दीन ने बताया कि न मजहब और न कोई जाति, सबसे पहले इंसानियत को देखते हुए अंतिम संस्कार किया गया।