India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: भले ही महिला क्रिकेट की टीम में सुंदरनगर की नीना चौधरी का सलेक्शन न हुआ हो, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेकिन हिमाचल नेशनल के 95 मुकाबलों में वह 2600 रन बनाने वाली प्रदेश की इकलौती महिला खिलाड़ी हैं। बचपन में गांव के खेतों में बैट घुमाना सीखने वाली नीना 2017 में इंडिया A टीम से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मुकाबले खेल चुकी हैं। महिला टी-20 वर्ल्ड कप की 25 सदस्यीय टीम का भी हिस्सा थी। इन दिनों ऊना में टी-20 मैचों के लिए प्रदेश की टीम के साथ काफी पसीना बहा रही हैं। बता दें कि नीना को अगले साल वुमन IPL में चयनित होने की बड़ी उम्मीद है। वह भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी रेणुका ठाकुर और तनुजा कंवर के साथ कई मुकाबले भी खेल चुकी हैं।
2008 से खेलना शुरू किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीना जब 4वीं कक्षा में थी तब घरवालों ने उसके अंदर की प्रतिभा को देख उसे सुंदरनगर क्रिकेट अकादमी भेजा। वहां कोच रविकांत से क्रिकेट के गुर सीखे। जुगाहन पंचायत में सेवानिवृत्त फौजी पिता मस्त राम और माता कांता देवी के घर जन्मी नीना ने हिमाचल की टीम में 2008 से खेलना शुरू किया था। साल 2022 में प्रदेश की टीम का नेतृत्व भी किया था। बता दें कि हर साल नीना नॉर्थ जोन के लिए चयनित होती आई हैं। नीना बताती हैं कि उन को नहीं नहीं पता था कि लड़कियां भी क्रिकेट खेलती हैं। मैं अधिकतर समय घर के आसपास लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं। 2008 में मैने क्रिकेट ट्रायल के बारे में सुना सुना और तब से मेरे लिए सारी चीजें बदल गईं। HPCA के ट्रायल में हिस्सा लिया और महिला वरिष्ठ और अंडर-19 (2008-10) दोनों टीमों के लिए चुनी गईं।