India News HP (इंडिया न्यूज़),Shimla: शिमला के पास सटे सुन्नी थाना के अंतर्गत सरकारी बस में सफर के दौरान 1छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का बड़ा मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मामले में HRTC के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसके बाद उनको हिरासत में लिया गया। बता दें कि दोनों आरोपी सरकारी बस में छात्रा के साथ सफर कर रहे थे। छेड़खानी करने वाला 1 आरोपी HRTC का चालक और दूसरा मैकेनिक था। पीड़िता शिमला में 1 निजी शिक्षण संस्थान की छात्रा है। पुलिस को करी शिकायत में छात्रा ने कहा कि बुधवार की शाम वह अपने संस्थान से सुन्नी के लिए शिमला से करसोग जाने वाली HRTC बस में सवार हुई। उसी दौरान दोनों आरोपी बर्डमैन धार के पास बस में चढ़े। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़िता बस की आखिरी सीट पर बैठी थी, जहां पर बस का कंडक्टर बैठता है। जब बस 18/2 नामक स्थान के पास पहुंची तो चमन प्रकाश आगे की सीट से उठकर छात्रा की पास वाली सीट पर बगल में बैठ गया।
आरोपियों को हिरासत में लिया गया
आपको बता दें कि उसने छात्रा से बात की और उसका फोन नंबर व इंस्टा आईडी मांगी। जब उसने देने से मना कर दिया तो उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दी । इसके बाद दूसरा आरोपी खेम राज भी आगे की सीट से उठकर और छात्रा के पास आकर बैठ गया। छात्रा के अनुसार खेमराज ने भी उसके साथ छेड़खानी की। आपको बता दें कि उनकी इन हरकतों से बचाव के लिए पीड़िता चिल्लाना शुरु कर दिया लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। आरोपी खेमराज HRTCबस में चालक हैं और वह घटना वाली बस में यात्री सफर कर रहा था। जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि गुरुवार सुबह दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।