India News (इंडिया न्यूज), Panchayati Raj: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को अभी एक साल का समय बाकी है, लेकिन निर्वाचन विभाग ने इन चुनावों की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं। कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्थित जिला पंचायती राज विभाग कार्यालय में कांगड़ा, चंबा, ऊना और हमीरपुर जिलों से क्षतिग्रस्त मत पेटियां मरम्मत के लिए पहुंच चुकी हैं। इन पेटियों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। इसमें वेल्डिंग और अन्य मरम्मत का काम किया जा रहा है ताकि ये पेटियां आगामी चुनावों में उपयोगी बन सकें।
मतदाता सूचियों को किया जा रहा है अपडेट
निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों को भी अपडेट किया जा रहा है। 21 दिसंबर 2020 को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी और तब से अब तक इन संस्थाओं के प्रतिनिधि चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। अब पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अंतिम वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और चुनावों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में डिजिटल कृषि की पहल, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, जाने कैसे करे रजिस्ट्रेशन
जवाली नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने की मंजूरी
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जवाली नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल चुकी है। इस प्रस्ताव के तहत कुछ पंचायतों को मिलाकर नगर परिषद बनाई जाएगी। इसमें तीन से चार ग्राम पंचायतों का समावेश हो सकता है, जिससे पंचायतों की संख्या में कमी आ सकती है। वर्तमान में कांगड़ा जिले में 814 पंचायतें हैं।
आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर
जिला पंचायती राज अधिकारी कांगड़ा, नीलम कटोच ने कहा, “प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में भले ही अभी समय है, लेकिन मत पेटियों की मरम्मत जरूरी है ताकि इन्हें भविष्य में किसी अन्य स्थान पर भी उपयोग में लाया जा सके।” इस तरह, आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और समय रहते सभी जरूरी कार्य पूरे किए जा रहे हैं।