India News Himachal (इंडिया न्यूज) Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल इस समय 60 सड़कें बंद हैं. हिमाचल में भारी बारिश देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।

 24 घंटों के दौरान अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कई इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.

कुछ हिस्सों और उपनगरों में हल्की बारिश

जानकारी के अनुसार ग्रेटर हिमाचल में खराब मौसम के कारण 63 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों और उपनगरों में हल्की बारिश हुई. मंगलवार शाम से शिमला में 46 मिमी बारिश हुई, इसके बाद मंडी, कसौली, घाघ, सराहन कंडाघाट और धर्मशाला में बारिश हुई।

Cm sukhvinder sukhu: सीएम सुक्खू ने रवनीत बिट्टू के आरोपों पर किया पलटवार, बोले- ‘कुर्सी बचाने के लिए राहुल …’

Hezbollah Pager Attack: इजराइल ने नहीं इस देश की वजह से हुआ लेबनान में विस्फोट! खुलासे के बाद अमेरिका भी रह गया हैरान