India News HP (इंडिया न्यूज़), Crime: हिमाचल प्रदेश की राजधानी जधानी शिमला के उपनगरों में पिछले 4 दिनों में हुई 2 संदिग्ध हत्यारों ने कानून व्यवस्था पर फिर से बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि पहले मामले में युवक का शव कुसुम्पटी चौकी से 50 मीटर की दूरी पर पेड़ पर लटका मिला है।

28 दिन से अपने घर से लापता

आपको बता दें कि युवक 28 दिन से अपने घर से लापता था। पुलिस लगातार युवक को खोजने का दावा कर रही थी। जब युवक का शव मिला तो वह सिर्फ पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर ये शव पेड़ पर लटका हुआ था। इसके बाद युवक के घर वालो ने हड़कप मचा दिया औऱ युवक के शव को लेकर उपायुक्त परिसर के बाहर जमकर नारे ब नारेबाजी की।

SP शिमला को ज्ञापन दिया

बता दें कि SP शिमला को ज्ञापन दिया है। जब तक इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक शव को लेकर वहीं पर रहेंगे। इस दौरान लोगो काफी नाराज दिखाई दिए। उनका कहना था कि यदि पुलिस चौकी के 50 मीटर के दायरे में भी पुलिस शव को नहीं ढूंढ कर निकाल पा रही है तो शहर में क्या करेंगी।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आनी बाकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SP शिमला संजीव ने कहा कि इन दोनों मामलों में फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसलिए हम कुछ ज्यादा नहीं कह सकते है। पुलिस की तरफ से हर संभव कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पुलिस हत्या और खुदकुशी दोनों ही पहलुओं पर जनता से जांच पड़ताल कर कर रही है।