India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज सुबह से मौसम खराब हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। चंबा, कांगड़ा व लाहौल स्पीति जिला को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में एक-दो स्पेल हैवी स्नोफॉल का हो सकता है।
इसी तरह किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 7 जिलों में बारिश व बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में आज 70 सेंटीमीटर तक बर्फबारी और येलो अलर्ट वाले जिलों में 70 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।अगले कल 6 जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। परसों यानी 5 मार्च से वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा और अगले तीन-चार दिन तक प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा।
Himachal Pradesh
इस बीच लाहौल स्पीति प्रशासन ने जिला में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है, क्योंकि जिले में बीते 25 फरवरी से 1 मार्च तक भारी हिमपात हुआ है। कई जगह 6 फीट से भी ज्यादा हिमपात हुआ है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ के पहाड़ कभी भी जान व माल का नुकसान कर सकते हैं।बीते दो दिनों के दौरान लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर जिला में 8 घटनाएं बर्फ के पहाड़ गिरने की पेश आ चुकी हैं।
बीते कल ग्यू आईटीबीपी चौकी समेत चार जगह ग्लेशियर गिरे। बीते शुक्रवार रात को भी अटल टनल के साउथ पोर्टल पर भी हिमखंड गिर चुका है।वहीं प्रदेश में बीते दिनों की बर्फबारी के बाद 223 सड़कें और 800 बिजली के ट्रांसफर अभी भी बंद पड़े है। इनमें ज्यादातर कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला में बंद है। इन्हें बहाल करने का काम जारी है। मगर आज ताजा बारिश व बर्फबारी इस काम में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
IIT बाबा की उलटी गिनती शुरू, जयपुर से हुए गिरफ्तार, गांजा ले डूबा!