India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल में रील बनाने को लेकर बड़ी खबर आई।अब रील्स बनाना शिक्षकों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग के द्वारा एक घोषणा की गई है,
बच्चों का ध्यान इधर उधर..
जिसमें विभाग की तरफ से कहा गया है कि यदि कोई भी शिक्षक या शैक्षणिक संस्था का कर्मचारी शिक्षण संस्थानों में गैर जरूरती वीडियो और रील्स बनाता हुआ पाया जाएगा तो उसके उपर विभाग की तरफ से कार्यवाही की जाएगी. शनिवार को शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस नियम को पारित करते हुए पूर्ण रूप से रील्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने तर्क दिया है कि रील्स बनाने से बच्चों का ध्यान इधर उधर भटकता है.
विभाग की तरफ से नियम लागू..
जो कि बच्चों की पढाई में दिक्कतें पैदा कर रहा है. विभाग की तरफ से नियम लागू करने के बाद कोई भी कर्मचारी ऐसा करता पाया गया तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी . वहीं आदेश लागू होने के बाद शिक्षकों की तरफ से इस फरमान को लेकर फिल्हाल कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से यह कदम बच्चों की पढाई में कोई रुकावट ना आने के लिए उठाया गया है.
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंच जाएंगी प्रयागराज