India News HP (इंडिया न्यूज) Sanjauli Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद का मामला बुधवार को एक बार फिर तूल पकड़ गया। एआईएमआईएम नेता शोएब जामई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर संजौली मस्जिद मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही।

इसके बाद हिमाचल प्रदेश में फिर विवाद भड़क गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संजौली में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई। इस बीच संजौली मस्जिद कमेटी ने शोएब जामई को कड़ा संदेश दिया।

Sanjauli Masjid Controversy: संजाैली मस्जिद मामले में AIMIM नेता शोएब जमई की एंट्री, बोले- हाईकोर्ट में करेंगे PIL!

शिमला के नियमों को नहीं जानते जामई- लतीफ

शिमला में संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि शोएब जामई को शिमला के नियमों के बारे में नहीं पता। वह वीडियो में बता रहे थे कि संजौली मस्जिद के आसपास की मंजिलें भी बराबर ऊंचाई की हैं, लेकिन इन सभी मंजिलों के मकानों का नक्शा पास हो चुका है। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर आज भी कायम हैं। संजौली मस्जिद कमेटी ने नगर निगम कमिश्नर से कहा है कि मस्जिद के जिस हिस्से को अवैध बताया जा रहा है, उसे हटाने के लिए कमेटी तैयार है।

मामले में राजनीति करने से बचें

मोहम्मद लतीफ ने कहा कि बाहरी लोगों को अपनी राजनीति चमकाने के लिए हिमाचल प्रदेश में आने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी कुछ लोग इस पूरे मामले में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। मोहम्मद लतीफ ने कहा कि वह आज भी इस बात के लिए तैयार हैं कि नगर निगम कमिश्नर मस्जिद के अवैध हिस्से को हटा दें।

Damoh Road Accident: दमोह में भीषण सड़क हादसा! एक ही परिवार के 9 लोगों की हुई मौत