India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड हो रही है। बता दें कि स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में कड़ाके की ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट सोमवार से शुरू होकर 4 दिनों तक लागू रहेगा। इस बीच,मौसम विभाग ने गुरुवार तक कुछ मध्यम और उच्च पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान भी जताया है।

मौसम शुष्क बना हुआ

आपको बता दें कि तापमान में काफी गिरावट दिखी है, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना है। मौसम शुष्क बना हुआ है और दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आई है। ताबो में राज्य में सबसे कम तापमान माइनस 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुमडो,कुसुमसेरी और कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश: माइनस 5.3 डिग्री, माइनस 4.8 डिग्री और माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

1 डिग्री सेल्सियस

बता दें कि ऊना में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि भुंतर में 1.5 डिग्री सेल्सियस । इसके बावजूद ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शनिवार के 24.5 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम है। 24 से 26 दिसंबर तक मंडी में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की पीली चेतावनी जारी हुई।

Delhi: होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, दोस्त ने गुरुग्राम में की आत्महत्या