India News(इंडिया न्यूज़),Shimla Crime News: शिमला में नशे के बढ़ते प्रचलन और युवाओं पर इसके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए शिमला व्यापार मंडल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। व्यापार मंडल ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करों की जानकारी देगा, उसे 11 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इस मुहिम के तहत सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

व्यापारी भी खड़े हैं नशे के खिलाफ

व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में व्यापारी भी सरकार और प्रशासन के साथ खड़े हैं। अगर किसी व्यक्ति की दी गई सूचना बड़ी और अहम साबित होती है, तो इनाम की राशि को भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला के सभी व्यापारी इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं और नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।

मध्य प्रदेश को मिलेगा नया रूप, CM मोहन यादव के इस कदम से होगा बड़ा फायदा; जानें कैसे

शिमला पुलिस का ‘मिशन क्लीन-ड्रग फ्री शिमला’ अभियान

शिमला पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ‘मिशन क्लीन-ड्रग फ्री शिमला का रास्ता’ के तहत पुलिस ने एक विस्तृत जांच प्रणाली तैयार की है, जिसमें ड्रग पेडलर्स और उनकी सप्लाई चेन से जुड़े हर व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की प्राथमिकता नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने की है। साल 2024 में शिमला में नशा तस्करी के 280 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 612 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से करीब 300 आरोपी अब भी जेल में बंद हैं। व्यापार मंडल और पुलिस की यह संयुक्त पहल नशे के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने में कितनी सफल होगी, यह तो समय ही बताएगा। लेकिन जिस तरह से शिमला में व्यापारी और प्रशासन एक साथ आए हैं, उससे साफ है कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई और तेज होगी।

Arvind Kejriwal News: ‘बीजेपी वाले हरियाणा के CM…’, अरविंद केजरीवाल का यमुना जल पर बड़ा आरोप