India News HP(इंडिया न्यूज) Shimla Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश में मस्जिद निर्माण के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठनों ने एक बार फिर शिमला, मंडी, हमीरपुर, चंबा और सिरमौर में प्रदर्शन किया। इस दौरान हमीरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां रैली और प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन के एक नेता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्रदर्शन के दौरान 47 वर्षीय एक व्यक्ति को टहलते हुए दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

चलते-चलते पड़ा दिल का दौरा

जानकारी के अनुसार यह घटना हमीरपुर जिला मुख्यालय में घटित हुई है। जब देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय गेट के अंदर जा रहे थे, तो अचानक विश्व हिंदू परिषद के सदस्य वीरेंद्र परमार (47) वर्ष निवासी कांगू बडेहड़ा नीचे गिर पड़े। वीरेंद्र परमार को नीचे गिरता देख उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं और कुछ पुलिस कर्मियों ने उन्हें उठाया भी। लेकिन, वे बेहोश हो चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरते ही वीरेंद्र परमार के सिर में चोट लग गई और उन्हें बेहोशी की हालत में पुलिस वाहन में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां कुछ देर उपचार के बाद वीरेंद्र परमार की मौत हो गई।

मामले में एससपी ने दी ये जानकारी

एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कांगू निवासी वीरेंद्र परमार गिर गया और बाद में मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में वीरेंद्र परमार का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हिंदू संगठनों ने शिमला, मंडी, सिरमौर, हमीरपुर और चंबा में विभिन्न स्थानों पर मस्जिदों में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

53 साल में जो नही हुआ इस खिलाड़ी ने किया वो काम, ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार खिलाड़ी ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड