India News HP(इंडिया न्यूज),Shimla News: राजधानी शिमला में अब बसों की समय सारिणी ऑनलाइन दिखाई देगी। एचआरटीसी और निजी बसों के चालक बसों की टाइमिंग ऑनलाइन देख सकेंगे। रोजाना निजी और सरकारी बसों में टाइमिंग को लेकर विवाद होता रहता है। कई बार निजी और सरकारी बसों के चालक और परिचालकों के बीच मारपीट की स्थिति भी बन जाती है।

Bihar Land Survey 2024: जमीन सर्वे से जुड़े कागजात पर भूमि सुधार विभाग ने दिए सख्त निर्देश, जानें क्या कहा

ऑनलाइन टाइमिंग से सुलझेगा विवाद

बसों की टाइमिंग ऑनलाइन होने से अब निजी और सरकारी बसों के बीच विवाद खत्म हो जाएगा। परिवहन विभाग ने बसों की टाइमिंग ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, शहर में बसें चलाने के लिए निजी बस मालिकों को परमिट तो जारी कर दिए गए, लेकिन टाइमिंग तय नहीं की गई।

ऐसे में निजी बस मालिकों से भी टाइमिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं, कई बस मालिकों ने बसों की टाइमिंग के लिए आवेदन भी शुरू कर दिए हैं। बसों की समय सारिणी ऑनलाइन करने के लिए परिवहन विभाग ने निजी और एचआरटीसी बसों का सारा रिकॉर्ड जुटा लिया है। बताया जा रहा है कि शहर में निजी बसों के 100 से ज्यादा रूट हैं और एचआरटीसी के भी इतने ही रूट हैं।

अब लोग घर बैठे देख सकेंगे बसों का समय

बस रूट ऑनलाइन होने से शहर के आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी। लोग घर बैठे बसों का समय देख सकेंगे। लोग बसों के समय के हिसाब से घर से निकल सकेंगे। अभी तक बसों का समय पता न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोगों को काफी देर तक सड़कों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिन रूटों पर एक या दो बसें ही जाती हैं, उन पर लोगों को ज्यादा परेशानी होती है। कई बार तो बसें निकल जाती हैं और लोग सड़कों पर ही इंतजार करते रह जाते हैं।

सदी के अंत तक पानी में डूब जाएंगे भारत के ये 7 बड़े शहर!