India News HP (इंडिया न्यूज़),Shimla News: हिमाचल के विश्वविद्यालय में LLB के प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। हालांकि प्रारंभिक जांच पड़ताल में उम्मीद जताई जा रही है कि छात्रावास की 5वीं मंजिल से गिरने से छात्र की मौत हुई है। आपको बता दें कि मृतक की पहचान अखिल मेथिस पुत्र भजन सिंह निवासी शौंग तहसील सांगला जिला किन्नौर के रूप में हुई है। साथ ही बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

5वीं मंजिल से नीचे गिर गया

आपको बता दें कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि अखिल को शहीद भगत सिंह छात्रावास में कमरा नंबर 308 इसी महीने अलॉट हुआ था। शुक्रवार को विश्वविद्यालय में पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम था। इसमें अखिल भी मौजूद था। रात के लगभग 11 बजे वह दोस्तों के साथ छात्रावास पहुंचा। रात 12 बजे के करीब अखिल की तबीयत बिगड़ी और वह कमरे से बाहर निकला। इस दौरान उल्टी करते हुए युवक अनियंत्रित होकर छात्रावास की 5वीं मंजिल से नीचे गिर गया।

चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिरने की आवाज सुनकर अन्य कमरों में सोए युवक बाहर निकले तो उन्होने देखा कि वह जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। साथी छात्र निखिल को फौरन आईजीएमसी हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही चीफ वार्डन आरएल जिंटा और मुख्य सुरक्षा अधिकारी जीडी शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा भी किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची छात्रों और एचपीयू स्टाफ के बयान दर्ज हुए।

नसरल्लाह की मौत के बाद शोक में डुबीं PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, किया ये बड़ा काम, दुनिया भर में हो रही है चर्चा