India News(इंडिया न्यूज़) Shimla Accident: शिमला जिले के रोहड़ू में अन्द्रेवठी कैंची के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रोहड़ू के अन्द्रेवठी कैंची के पास काम से लौट रहे कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, इससे कार खेतों में जा गिरी।
हादसे में 1 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार धन-बहादुर ने पुलिस को बताया कि वह और लीला राम भूमि देव के पास काम करते हैं। शुक्रवार को बगीचे का काम खत्म करने के बाद वह बगीचे से भूमि देव के साथ अपनी कार में अपने गांव भमनोली लौट रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। उसने पुलिस को बताया कि भूमि देव उनकी कार चला रहा था और वे दोनों पीछे बैठे थे। जब कार अन्द्रेवठी कैंची के पास पहुंची तो समरकोट की ओर से आ रही एक अन्य कार को पास देने के लिए भूमि देव ने अपनी कार को रिवर्स किया।
वहीं कार को रिवर्स करते समय भूमि देव कार से नियंत्रण खो बैठा और कार बाईं ओर खेतों में जा गिरी। इसमें वे तीनों घायल हो गए हैं। तीनों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उपचार के दौरान भूमिदेव शर्मा की मौत हो गई। वह 54 साल के थे और भमनोली रोहड़ू शिमला के रहने वाले थे। पुलिस धन बहादुर के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
MP Crime: रेप के आरोपी ने किया बड़ा खेला, जेल से निकल कर पीड़ित और मां के साथ किया बड़ा कांड
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…
संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…
Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News Today: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में पीएम श्री पीजी कॉलेज में एक…