India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल  में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। शिमला  के पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में भी ताजा बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे काफी खिल उठे हैं, वहीं किसान बागवान भी थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि लंबे अरसे से प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी जिससे कुछ निजात मिली है।

ऑरेंज अलर्ट जारी किया

आपको बता दें कि शिमला के कुफरी में घूमने पहुंचे बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने कहा कि पहली बार बर्फबारी देखने को मिली है, जिसका वह भरपूर आनंद उठा रहे हैं और बर्फबारी में खूब मौज मस्ती कर रहे हैं।ताजा बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों की थोड़ी परेशानियां बढी है। सड़कों में फिसलन होने के चलते गाड़ियां फिसल रही है। वहीं नारकंडा में सड़क यातायात बर्फबारी के चलते फिलहाल बाधित है और बसों को वाया सैंज से वाया लुहरी सुन्नी होते हुए शिमला भेजा जा रहा है।  चौपाल देहा रोड भी बंद है। लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में लगा है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम खराब रहेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार (20 फरवरी) को हिमाचल प्रदेश के चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात की चेतावनी दी है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में कहीं-कहीं तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल तक मौसम खराब रहेगा।