India News Shimla(इंडिया न्यूज) Solan Bus Accident: शिमला से टनकपुर जा रही एक बस बुधवार को सोलन जिले के कंडाघाट में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 23 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
बस पलटने से कई यात्री घायल
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। वहीं कुछ यात्रियों को कंडाघाट से सोलन अस्पताल भेजा गया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्गकंडाघाट से करीब 2 किलोमीटर दूर पहली टनल के पास हुआ। उत्तराखंड के टनकपुर डिवीजन की यह बस दोपहर करीब डेढ़ बजे शिमला से टनकपुर के लिए रवाना हुई थी और हादसा करीब ढाई बजे हुआ। बस में करीब 43 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
वहीं मिली जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई। बस की गति बहुत तेज थी, इसीलिए बस टनल के पास मुड़ नहीं पाई और सड़क पर पलट गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का कंडाघाट, सोलन और आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है। उत्तराखंड रोडवेज की बस की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यह बस काफी पुरानी बताई जा रही है। फिर भी इस बस को शिमला-टनकपुर के लंबे रूट पर भेजा जा रहा है।
MP News: मध्य प्रदेश में दुर्गा पंडाल पर मांस का टुकड़ा मिलने से मचा बवाल, जांच में जुटी पुलिस