India News HP (इंडिया न्यूज) Solan Ragging: सोलन के कंडाघाट स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से रैगिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रैगिंग के दौरान जब एक छात्र ने शराब पीने से मना किया तो सीनियर छात्रों ने उसे बेल्ट से पीटा। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक पांच आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पीड़ित छात्र ने कंडाघाट थाने में रैगिंग की शिकायत की थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि फाइनल ईयर के कुछ छात्र उसे काफी समय से परेशान कर रहे थे। दो दिन पहले वे उसे जबरन एक कमरे में ले गए, जहां उसकी रैगिंग की गई और मारपीट की गई। इतना ही नहीं, उन्होंने उसे पीटा और शराब पीने के लिए मजबूर किया। जब छात्र ने शराब पीने से मना किया तो उन्होंने लात-घूंसों और बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी।
इस मामले में सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि रैगिंग की शिकायत मिली है। एसपी ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर बंधक बनाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2) और एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में 5 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।
India News(इंडिया न्यूज),CG News: कोरबा जिले के कुदमुरा रेंज के गीतकुंवरी क्षेत्र में एक दंतैल…
रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर में हिंदू देवी-देवताओं की…
AISSEE 2025 Registration: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए धड़ल्ले से…
Shiv Nadar Networth: दिल्ली में सबसे ज्यादा अमीर शख्श का नाम शिव नादर है। जी…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मंडी शहर में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में नेशनल लेवल के…
Mohammad Yunus: जब से शेख हसीना सत्ता से बाहर हुई हैं, तब से बांग्लादेश में…