India News HP (इंडिया न्यूज़),Kangra News: हिमचाल प्रदेश के जिला कांगड़ा के कतियाला (चंदुआ) गांव के सैनिक अमित गुलेरिया का निधन हो गया। बता दें कि अमित गुलेरिया पिछले 1 साल से किडनी की समस्या से परेशान चल रहे थे। और आर्मी के RR हॉस्पिटल दिल्ली में अमित का उपचार चल रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमित गुलेरिया उम्र 32 साल पुत्र सुरजीत गुलेरिया का सोमवार दिल्ली के RR हॉस्पिटल (आर्मी हॉस्पिटल) में निधन हो गया। अमित कुमार 13 पंजाब रेजिमेंट हैदराबाद में बतौर नायक पद पर काम कर रहे थे। अमित गुलेरिया अपने पीछे पिता माता सुनीता देवी, पत्नी पूजा देवी 2 बेटे रूद्रांश 4 साल और ढाई साल का दिवांश को छोड़ गए हैं। अमित गुलेरिया पिछले 1 साल से किडनी की समस्या से परेशान थे और आर्मी के RR हॉस्पिटल दिल्ली में अमित का उपचार चल रहा था।
बड़ी वहन इंदू देवी जो कि आर्मी के ही जवान की पत्नी है व इस समय पति के साथ अहमदाबाद में रहती है उसने 1 महीना पहले अपने छोटे भाई को अपनी 1 किडनी भी दी, जिससे भाई के जान बच सकें, लेकिन बहन की कुर्बानी भी भाई की जान नहीं बचा सकी। परिवार वालों ने कहा कि अपनी बहन इंदू देवी को अमित पिछले 4-5 दिनों से बहुत मिलने की जिद्द कर रहा था। 1 दिन पहले इंदू जब अमित से मिली तो उसके वाद अमित ने आखरी सांस ली और बहन के सामने अपने प्राण त्याग दिए।
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…