India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sonia Gandhi: राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के बाद अब पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हिमाचल पहुंच गई हैं। सोनिया गांधी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सड़क मार्ग से शिमला स्थित प्रियंका वाड्रा के छाबड़ा भवन पहुंचीं। हालांकि उनके इस दौरे को निजी बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के हिमाचल दौरे को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।
जिला प्रशासन ने कड़ी की सुरक्षा
सोनिया गांधी के शिमला पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गत रविवार को निजी दौरे पर शिमला पहुंचीं थीं और अपने छाबड़ा भवन में ठहरी हैं।
Himachal News: पंडित की बेटी ने कबूला इस्लाम धर्म, परिवार वालों के उड़े होश
हालांकि अभी तक सरकार के किसी नेता से उनकी मुलाकात की सूचना नहीं है, लेकिन वह सरकार से प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा कर सकती हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह यहां से चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा और जम्मू जाएंगी।
Himachal Weather: हिमाचल में मौसम की आंख-मिचौली जारी, इन जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी