India News HP (इंडिया न्यूज़),Student Union Elections:  हिमाचल में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में इस बार भी प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। आपको बता दें कि इस सत्र में भी मेरिट के आधार पर ही विवि परिसर और कॉलेजों में एससीए का मनोनयन होगा। कॉलेज प्राचार्या की कुलपति के साथ हुई बैठक में छात्र संघ चुनाव पर राय लेने के बाद विवि की हाई पावर कमेटी ने इस बार मेरिट के आधार पर ही SCA का मनोनयन करने का फैसला लिया है। कुलपति प्रो. SP बंसल की इजाजत के बाद विवि के कुलसचिव ने इसका शेड्यूल जारी किया है। इसके अनुसार विवि के DSW कार्यालय और कॉलेज प्राचार्यों को 18 से 27 सितंबर के बीच यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन और कॉलेज स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन (CSCA) के 2016 में बनाए गए संविधान के अनुसार SCA का गठन करना होगा। प्राचार्यों को तय की समय अवधि में CSCA का गठन कर इसकी लिस्ट विवि को भेजने के आदेश दिए हैं।

प्रक्रिया का शेड्यूल जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ममता मोक्टा ने विभागों को तय अवधि में SCA गठन की प्रक्रिया को पूरा करने को निर्देश जारी किए हैं। इसमें विभागों को विभागीय प्रतिनिधियों की मेरिट आधार पर विभागाध्यक्षों को अनुशंसा करनी होगी। विभागाध्यक्ष और निदेशक की ओर से मनोनयन के फार्म 21 सितंबर 2 बजे तक DSW कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। इसी के आधार पर 27 सितंबर तक विवि परिसर की स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन का गठन किया जाना है। आपको बता दें कि 21 सितंबर तक विभागों की ओर से मनोनयन को लेकर अनुशंसा न पहुंचने पर पात्र छात्र का ACA के लिए मनोनयन होने की पूरी जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष और संस्थान के निदेशक की रहेगी । HPU ने मनोनयन की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है। इसके अनुसार ही गठन की प्रक्रिया पूरी करवानी होगी।

Arvind Kejriwal Bail Live Updates: CM केजरीवाल के घर के बाहर आतिशबाजी का मामला, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR