India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स के लिए अच्छी न्यूज नहीं है। राज्य सरकार दोबारा रोजगार देने का विचार नहीं रखती है। आपको बतदें कि सत्तापक्ष के सदस्य और शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने सदन में कोरोना वॉरियर्स का मुद्दा उठाया था। अतारांकित प्रश्न- 1049 के उत्तर में राज्य सरकार ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को दोबारा रोजगार देने का विचार नहीं है।

रोजगार देने का विचार नहीं रखती है

आपको बता दें कि केवल सिंह पठानिया ने पूछा था-“क्या सरकार कोरोना वॉरियर्स को पुनर्नियुक्त करने का विचार रखती है?” लिखित जवाब में बताया गया कि सरकार ने कोरोना महामारी के समय स्वास्थ्य विभाग में निजी एजेंसियों से कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कुछ कर्मचारियों को अनुबंध आधार पर नियुक्ती हुई थी। आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं 30 सितंबर 2023 के बाद निरस्त कर दी। निरस्त करने का आदेश 25 अगस्त 2023 को आया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब राज्य सरकार दोबारा कोरोना वॉरियर्स को रोजगार देने का विचार नहीं रखती है।

आयोजित होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर को शुरू हुआ था। शनिवार को चौथी बैठक के बाद शीतकालीन सत्र समाप्त हो जाएगा और विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होगी। शीतकालीन सत्र के बाद बजट सत्र फरवरी और मार्च महीने में आयोजित होगा।

महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, दिखेगी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक