India News (इंडिया न्यूज) Kinnaur Sangla Accident: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां 24 घंटे में दो हादसे हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो युवा वकीलों की भी जान चली गई है। दोनों के शव कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बरामद किए गए।
हादसे में 2 वकील की मौत
जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को किन्नौर की सांगला घाटी के रुतुरांग नामक स्थान पर शिमला नंबर प्लेट वाली कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें दो युवक सवार थे. पेशे से वकील तेजेंद्र नेगी और साहिल वर्मा किसी काम से किन्नौर के सांगला आए थे और वापस लौट रहे थे. बुधवार को जब ये दोनों सांगला से कड़छम जा रहे थे तो शिमला नंबर प्लेट वाली कार रुतुरांग के पास सड़क पर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई और दोनों युवकों की मौत हो गई.
एनडीआरएफ और किन्नौर पुलिस की मदद..
मिला जानकारी के मुताबिक, सुबह शव बरामद किया गया। दरअसल, एनडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बरामद किया। अब दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।पहले दोनों युवकों के लापता होने की खबर सामने आई थी। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों हादसे का शिकार हो गए हैं। इस दौरान एनडीआरएफ और किन्नौर पुलिस की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों युवा वकील शिमला स्थित हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। साथी वकीलों ने सोशल मीडिया पर दोनों की मौत पर दुख जताया है।
ऑल्टो कार नदी में गिरने से चालक की मौत
बुधवार को किन्नौर के निगुलसरी में भी हादसा हुआ और ऑल्टो कार नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गई और एनडीआरएफ की टीम ने कार चालक का शव बरामद कर लिया है। 50 वर्षीय चालक पदम सिंह अपने बच्चों को रामपुर छोड़कर अपने घर रशकुलंग लौट रहा था।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…