India News Himachal(इंडिया न्यूज) Shimla Water News: अगर अगले कुछ दिनों में राजधानी शिमला में बारिश नहीं होती है तो जल प्रबंधन कंपनी अगले सप्ताह से शहर में पानी की राशनिंग खत्म कर नियमित आपूर्ति शुरू कर देगी। शिमला में गर्मियों से ही पानी की राशनिंग चल रही है। लेकिन अब कंपनी प्रबंधन ने इसे खत्म करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल शहर में तीसरे दिन लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।
सप्ताह में 6 दिन ही मिलेगा पानी
वहीं आपको बता दें कि अब लोगों को सप्ताह में 6 दिन पानी मिलेगा। बारिश के कारण पेयजल परियोजनाओं में गाद आने से शहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित होती है, जिसके कारण कंपनी प्रबंधन की ओर से शहर में नियमित आपूर्ति शुरू नहीं की गई है, लेकिन अब मानसून खत्म होते ही शिमला में लोगों को हर दिन नियमित पानी मिलेगा। गाद के कारण गिरि योजना सबसे ज्यादा प्रभावित है। गिरि में सबसे ज्यादा गाद की समस्या है। यहां से शहर को 20 से 22 एमएलडी पानी मिलता है, लेकिन गाद के कारण यहां से आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो जाती है।
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि अगर अगले कुछ दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहा तो अगले सप्ताह तक शहर में नियमित आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। शुक्रवार को शहर को सभी परियोजनाओं से 44.26 एमएलडी पानी मिला। इसमें गुम्मा से 19.12 एमएलडी, गिरी से 14.69, चुरट से 3.51, सियोग से 1.57, चैयड़ से 1.08 और कोटडी बनराड़ी से 4.29 एमएलडी पानी मिला। कंपनी प्रबंधन ने तय शेड्यूल के अनुसार सप्लाई देने का दावा किया है।