India News HP (इंडिया न्यूज़), HP Monsoon Session 2024: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा मानसून सत्र का आज 6 दिन है। सदन में कुल 91 लिस्टेड सवाल हैं। इस सवाल पर पक्ष और विपक्ष के नेता अपनी-अपनी बात रखेगें और एक दुसरे पर तंज भी कसेगें।

कौन से मुद्दे सदन में उठेगें

बता दें कि आज प्रदेश के विधानसभा मानसून सत्र में नौकरियों, आपराधिक मामले, सड़क मरम्मत, अवैध खनन, राज्य चयन आयोग, नशा तस्करी मामले, नशा तस्करी मामले, आपदा से नुकसान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कीटनाशक दवाइयां, मेडिकल डिवाइस, आगजनी की घटनाएं, निशुल्क पानी, बिजली खंबे, पार्किंग स्थल, पासपोर्ट कार्यालय, राशन डिपो व स्मार्ट मीटर जैसे कई मुद्दे सदन में उठने वाले हैं।

नियम 67 के तहत चर्चा

बता दें कि सदन में विपक्ष नेता जयराम ठाकुर ने नियम 67 के तहत चर्चा की मांग की थी जिस पर संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा हैं कि, मैं जयराम ठाकुर की बात से सहमत नहीं हूं कि उनका एजेंडा सदन में नहीं लगा। नियम 67 के तहत तो जयराम ठाकुर बोलने को खड़े ही नहीं हुए थें।

BJP विधायक ने कसा तंज

बता दें कि इस बात पर BJP विधायक रणधीर शर्मा का कहना हैं कि संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान सदन को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश की आर्थिक संकट पर हम सब गंभीर हैं। जिसके बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा कि जयराम ने आज चतुराई से नियम 67 का मुद्दा उठाया। दुल्हन की तरह बार-बार न रूठे विपक्ष।