India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: जोगिंदर नगर के चल्हारग गांव के धर्म सिंह जो एस एस बी में उतर प्रदेश के पलिया के समीप कार्यरत हैं के साथ लूट के उद्देश्य से हुई वारदात और उनके गुम होने के मामले को लेकर आज चल्हारग पंचायत के सैकड़ों लोगों व उनके कई रिश्तेदारों ने जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में एस डी एम कार्यालय के बाहर और थाने के बाहर प्रदर्शन किया । साथ ही संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कुशाल भारद्वाज ने केंद्रीय गृहमंत्री, उतर प्रदेश पुलिस तथा एसएसबी के अधिकारियों से उन्हें ढूंढने के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग की। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रदेश पुलिस डीजीपी से इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व वहां के पुलिस महानिदेशक से इस संबंध में बात करने तथा धर्मसिंह को सकुशल ढूंढने की मांग की। उन्होंने जोगिंदर नगर थाना के पुलिस अधिकारियों से भी मांग की कि उनकी धर्म सिंह के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उसकी पूरी डिटेल परिजनों और उतर प्रदेश पुलिस को सौंपी जाए। इस पर पुलिस थाना जोगिंदर नगर के थाना प्रभारी ने भी सूचित किया कि मोबाइल लोकेशन निकाल ली है और सीडीआर निकालने के लिए भी आज ही थाने से लिख कर भेज दी है।
करम सिंह ने बताया कि बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर धर्म सिंह जी भी मिल गए तथा वे अब अपनी यूनिट में पहुंच गए हैं। धर्म सिंह एक महीने की छुट्टी काटकर 31 दिसंबर को घर से वापस गए थे। यूपी में उनको किसी ने कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर या खिलाकर उनका बैग और एक मोबाइल आदि छीन लिया। दूसरा मोबाइल जो उनकी जेब में था उससे उनकी परिजनों से कल ही वीडियो कॉल पर बात हुई तो वे लगभग बेसुधी की हालत में किसी सुनसान जगह पर थे और उन्होंने बताया कि मुझे भी नहीं पता कि मैं कहां हूं। उसके बाद कल रात से ही उनका फोन बंद आ रहा था। इससे यही अंदेशा है कि लूट के उद्देश्य से ही उनके साथ यह सब घटित हुआ है।उनके मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों को और प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों को बड़ा सकून मिला। कुशाल भारद्वाज ने इसके लिए सबको बधाई दी तथा त्वरित कार्यवाही करने के लिए जोगिंदर नगर पुलिस का भी धन्यवाद किया।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…