India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव के वीर सपूत आशीष कुमार ने देश की सेवा में बलिदान हो गए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में सैन्य ऑपरेशन के दौरान सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।
भारत माता की जय के नारे लगे
गुरुवार सवेरे 6:12 बजे आशीष की पार्थिव देह पांवटा साहिब पहुंचीं। इसके बाद गांव भरली पहुंचने के बाद वापस अंतिम संस्कार के लिए वापस पांवटा लाया गया। बरसात के चलते भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी और सदस्य पांवटा साहिब में डटे रहे। इस दौरान गुरु की नगरी पांवटा साहिब आशीष कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगे।
यमुना घाट पर अंतिम संस्कार
वीर सपूत आशीष को अंतिम विदाई देने के लिए भरली गांव से लेकर राजपुर ,डंडा, अंबोया. भूंगरानी, परुवाला, औऱ पांवटा पांवटा साहिब में हजारों लोगों की लंबी लाइनें लगी । लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा की और बलिदानी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सबकी आंखे नम हो गई। सैन्य सम्मान के साथ देश के लिए बलिदान आशीष कुमार का पांवटा साहिब यमुना घाट पर अंतिम संस्कार हुआ साथ ही इस दौरान सेना के अधिकारी, जवान, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।