India News (इंडिया न्यूज), Kangra Viral Video: हिमाचल के कांगड़ा में दो कश्मीरी शॉल विक्रेताओं (पिता-पुत्र) के साथ बदसलूकी करने और उन्हें जबरन जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने की आरोपी महिला ने अब अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है। वहीं, पुलिस ने महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी महिला सुषमा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश के आरोप में बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शॉल विक्रेता अली मोहम्मद मीर और उसके बेटे फिरदौस अहमद मीर ने कांगड़ा के आलमपुर थाने में ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी (बीडीसी) की सदस्य सुषमा के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। दोनों कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले हैं और शॉल बेचने के लिए हिमाचल आए थे।
इस बीच सुषमा ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए माफ़ी मांगी है। 49 सेकंड के वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और अगर मैंने जाने-अनजाने में कुछ ग़लत किया है तो उसके लिए माफ़ी मांगती हूं। मैंने उसे अपने घर आने से मना किया था क्योंकि यहां एक महिला अकेली रहती है और अजनबियों से डरती है।”
दरअसल, इससे पहले सुषमा का 2.46 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह फेरी लगाकर शॉल बेचने वालों से बात कर रही हैं और एक अन्य महिला से कहती हैं कि सामान सिर्फ हिंदू दुकानदारों से ही खरीदना चाहिए। सुषमा विक्रेताओं से कहती हैं कि वे सामान बेचने न आएं। खुद को भारतीय कहने पर सुषमा कहती हैं- अगर आप भारतीय हैं तो एक बार जय श्री राम बोल दें। अली कहते हैं कि हम मुसलमान हैं, उनके बेटे ने कहा- अगर आप हमारे इलाके में आएं और हम आपसे कलमा पढ़ने को कहें तो आप कलमा पढ़कर सुनाएंगी। इसके बाद सुषमा खुद को बीडीसी सदस्य बताती हैं और उनके इलाके में आने से मना कर देती हैं। शॉल बेचने वाले भी कहते हैं कि वे भारतीय हैं और अगर वे भारत नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव…
India News (इंडिया न्यूज़)Greater Noida News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा…
सर्दियों में बाल पहले से ही रूखे और बेजान हो जाते हैं। मेहंदी की तासीर…
मशहूर कवि, फिल्म निर्माता और लेखक प्रीतिश नंदी का बुधवार, 8 जनवरी को निधन हो…