India News (इंडिया न्यूज), Himachal Roads Closed: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में ताजा बर्फबारी के कारण 10 प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में आवाजाही प्रभावित हो गई है। खासकर बंजार और आनी क्षेत्र का संपर्क कटने से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया

जिला अधिकारी, डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश के अनुसार, बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा पहले ही बंद हो चुका था। इसके साथ ही अटल टनल रोहतांग भी बर्फबारी के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है। इसी कारण मनाली से केलांग जाने वाली सड़क मार्ग भी बाधित हो गई है। इसके अलावा, जलोड़ी दर्रा भी बर्फ से ढक गया है, जिससे वहां की सड़कें भी पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं।

Bihar Politics: “तेजस्वी ने बनाया नया गुरु”, भाजपा ने कसा तेजस्वी यादव पर तंज- सफलता नहीं मिली तो किया ये काम

डीसी कुल्लू ने बताया कि फिलहाल कुल 10 सड़कें वाहनों के लिए बंद हैं। उन्होंने सैलानियों से अपील की है कि वे बर्फबारी के दौरान अपनी यात्रा को टालें और होटल के आसपास ही समय बिताएं। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होते ही सभी प्रमुख पर्यटन स्थल फिर से सैलानियों के लिए खोले जाएंगे।

बर्फबारी का मौसम पहुंचा चरम पर

कुल्लू जिला में बर्फबारी का मौसम अब चरम पर है, और यह क्षेत्र के लिए आमतौर पर शीतकालीन पर्यटन का एक प्रमुख आकर्षण है। हालांकि, अस्थायी सड़क बंदी से क्षेत्रीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है ताकि सड़कें जल्द से जल्द खोल दी जाएं।

Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल हुई तेज! RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, चुनावी रणनीतियों पर होगी चर्चा