India News Himachal (इंडिया न्यूज) Shimla Road Accident: राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के तहत बनूटी-पहल मार्ग पर एचआरटीसी बस और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

हादसे में 20 साल युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रकाश (20) पुत्र नरेश निवासी गांव डिडूघाटी, बनूटी डाकघर रौड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जब बनूटी-पहल मार्ग पर शारदा, डिडूघाटी के समीप क्रशर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक टभोग से शिमला आ रही एचआरटीसी बस से टकरा गई। इस हादसे में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम भी करवाया। हादसे में युवक की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क संकरी है। इस कारण यहां हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है।

MP News: उज्जैन महाकाल मंदिर के गेट की अचानक गिरी दीवार, मलबे में दबे कई लोग

Chhattisgarh News: शादी का झांसा देकर लड़की से साथ किया बड़ा कांड, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार