India News Himachal (इंडिया न्यूज) Himachal News: शिमला पुलिस ने ऊपरी शिमला के कई इलाकों में बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों का खुलासा किया है।
गिरफ्तार हुए सभी आरोपी नेपाली
जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए सभी आरोपी नेपाली मूल के हैं। ये ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चोरी करते थे। यह गिरोह 30 लाख रुपये तक के ट्रांसफार्मर चोरी कर चुका था। ट्रांसफार्मर चोरों का यह गिरोह पिछले तीन महीनों में पुलिस थाना रोहड़ू, कुमारसेन, मतियाना, नहोल फागू जुब्बल और कोटखाई के अंतर्गत ट्रांसफार्मर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
वहीं इन क्षेत्रों में करीब आठ मामले सामने आ चुके हैं। यह गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, लेकिन पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस गिरोह पर काबू पा लिया है। आरोपियों की पहचान जय बहादुर थापा, इंद्र सिंह, वीर बहादुर , सागर साही, और भगता बहादुर के रूप में हुई है। वहीं डीएसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी गिरोह बनाकर ट्रांसफार्मर चोरी करते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कोटखाई के बागी और रावलकेयार में चोरी की दो वारदातों और कुमारसेन में तीन वारदातों को अंजाम दिया था। इसके अलावा उन्होंने रोहड़ू के टिक्कर, फागू, जुब्बल और मतियाना में भी ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास किया था। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Himachal Pradesh Weather: कई जगह आंधी और बिजली गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…