India News HP (इंडिया न्यूज़), Una News: हिमाचल के ऊना में गोलीकांड का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि, ऊना के कोहाड़छन्न गोलीकांड आरोपी आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बनगढ़ जेल भेज दिया है। 4 दिन के पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडीशियल रिमांड भेजा गया।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत चोआर के अधीन पड़ते गांव कोहाड़छन्न में शराब के नशे में धुत्त आरोपी (सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी) ने घर के आगे सड़क पर सैर पर जा रहे बाप-बेटे पर गोली चला दी थी।
Uttarakhand News: पुलिस की बदमाश से मुठभेड! पैर में लगी गोली, इनामी बदमाश घायल
गंभीर हालात में दोनों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां से डाॅक्टर ने दोनों को पीजीआई रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान गत बुधवार सुबह राजीव मनकोटिया ने दम तोड़ दिया जबकि उसका बेटा आदित्य अस्पताल में उपचाराधीन है। इस मामले में गांव की एक महिला ने शिकायत की थी कि आरोपी के साथ उनका भूमि विवाद चला हुआ है। वह शराब के नशे में आया और उसने राजीव मनकोटिया तथा आदित्य मनकोटिया को अपनी राइफल से गोली मार दी।
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, पुलिस रिमांड में आरोपी ने अपना जुर्म मान लिया है। SHO अम्ब गौरव भारद्वाज के अनुसार हत्या और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर आरोपी हरदेव सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
घर में छुपकर बैठा था हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर, इजरायली सेना आई और उठा ले गई, वीडियो आया सामने