India News HP (इंडिया न्यूज़), Vande bharat express:  देश की सुपरफास्ट नोटबुक में गीता अंब-अंदौरा ऊना से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर चर्चा में है। मामला शनिवार का है। इस घाटना में ट्रेन के चार कोच ई-1, ई-2, सी-7 और सी-10 बुरी तरह टूट गई है। वही पुलिस ने भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है | शनिवार को हुई इस घटना में घटना के पास मौजूद रहे और ऊना पुलिस की टीम ने बसाल, तुड़ी और पनोह आदि में रेलवे ट्रैक के पास रियाशी क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की है।

जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे बसाल गांव के पास ट्रैक से कुछ असामाजिक तत्वों ने कम दूरी की ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को चोट नहीं आई, लेकिन पत्थर की लंबाई से दो कोच के टुकड़े हो गए और वंदे भारत ट्रेन के चार कोचों पर दो शीशे के निशान पड़ गए।

Jabalpur News: हैकर ने सहायक यंत्री के खाते से उड़ाए एक लाख, पुलिस जांच में जुटी

रेलवे कार्यालय ऊना के कार्यवाहक प्रभारी मोहिंदर सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की रेलवे को सूचना मिली थी। रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर रेलवे पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

किम जोंग-उन या जॉर्ज सोरोस किसके साथ डिनर करना चाहेंगे आप? ‘मुझे लगता है कि यह नवरात्रि है, मैं…’, एस जयशंकर ने दिया ये मजेदार जवाब