India News (इंडिया न्यूज), Veer Rakesh Kumar: हिमाचल प्रदेश के वीर नायब सूबेदार राकेश कुमार का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव बरनोग, मंडी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जम्मू-कश्मीर में 9 नवंबर को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गए थे। उनके बलिदान के सम्मान में गांव की हर गली गूंज उठी, भारत माता की जय और राकेश कुमार अमर रहें जैसे नारों से वातावरण भरा हुआ था।

Veer Rakesh Kumar

पत्नी ने चूमकर पति को किया सैल्यूट

राकेश कुमार की पत्नी भानुप्रिया ने अपने पति के माथे को चूमकर और उन्हें सैल्यूट देकर अंतिम विदाई दी। इस मार्मिक क्षण में हर आंख नम थी। भानुप्रिया और उनकी 14 साल की बेटी यशस्वी ने शहीद की पार्थिव देह को कंधा दिया, और बेटे प्रणव ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांववालों और सैनिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, ठंडी हवाओं का असर, जाने IMD की रिपोर्ट

बेटे के बलिदान पर मां को गर्व

उनकी मां, जो 90 वर्ष की हैं, बेटे के बलिदान पर गर्व महसूस कर रही थीं। दुख की इस घड़ी में भी परिवार के सदस्यों ने अपने हौसले को बनाए रखा और अपने देशभक्ति के जज्बे का परिचय दिया। इस दौरान उनकी बेटी यशस्वी और बेटे प्रणव ने आतंकवादियों को संदेश देते हुए कहा कि उनके पिता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, और उनके परिवार की हिम्मत को कोई नहीं तोड़ सकता।

लोगों का जोश और देशभक्ति

राकेश कुमार को अंतिम विदाई देते समय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी शोक व्यक्त किया और शहीद को नमन किया। घर से श्मशानघाट तक की यात्रा में लोगों का जोश और देशभक्ति देखने लायक थी। मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत राकेश कुमार का नाम गांव और देशवासियों के दिलों में हमेशा अमर रहेगा।

CG Crime: एक ही पल में तबाह हुआ परिवार, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत