India News HP(इंडिया न्यूज)Vikramaditya Singh: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वक्फ को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। प्रदेश में चल रहे मस्जिद विवाद के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बदलते वक्त के साथ वक्फ बोर्ड में भी सुधार की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि हिमाचल और हिमाचलियत का हित सर्वोत्तम है, हिमाचल का हर जगह पूर्ण विकास हो। वह आगे लिखते हैं कि समय के साथ हर कानून में बदलाव लाना जरूरी है। बदलते वक्त के साथ वक्फ बोर्ड में भी सुधार की जरूरत है।
शिमला, मंडी और नेरवा में मस्जिदों के अवैध निर्माण के विरोध की चिंगारी सिरमौर तक पहुंच गई है। शनिवार को शिलाई में देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और जिले के भीतर बिना पंजीकरण के रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों की जांच की मांग की और वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाई। समिति ने वक्फ बोर्ड पर भू-माफिया के रूप में काम करने का आरोप लगाया और इसे तुरंत भंग करने की मांग की। समिति ने कहा कि वक्फ बोर्ड की आड़ में एक विशेष समुदाय लगातार सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। लोगों ने विश्राम गृह से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भी भेजा।
देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश और उपाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के लोगों ने जमीन खरीदी है। गताधार में 14 बीघा जमीन खरीदने का मामला सामने आया है और जमीन का मालिक अब उनका नौकर बन गया है। द्राबिल पंचायत में भी 22 लोगों ने ग्रामीणों से जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी ले ली है। दूसरे राज्यों से आकर यहां अपनी पहचान छिपाकर रह रहे एक विशेष समुदाय के लोगों से प्रदेश की शांति को खतरा पैदा हो गया है। पिछले दो दशकों से हिमाचल की डेमोग्राफी बदलने की साजिश रची जा रही है। बाहरी राज्यों से आए लोग संगठित होकर माफिया के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से बनी मस्जिदों और मजारों को हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…