India News (इंडिया न्यूज),Himachal news: हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक, 12 और 13 दिसंबर को ऊंचे पहाड़ों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया था।
वहीं आज लाहौल-स्पीति में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, अगले 24 घंटे में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 4-5 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं, प्रदेश में पांच स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री, सुंदरनगर में 1.2, भुंतर में 1.2, कल्पा में -1.8, धर्मशाला में 3.4, ऊना में 0.0, नाहन में 6.2, पालमपुर में 2.5, सोलन में 0.8, मनाली में 3.9, कांगड़ा में 4.8, मंडी में 2.4, बिलासपुर में 2.3, हमीरपुर में 1.2, चंबा में 6.2, जुब्बड़हट्टी में 5.1 और कुफरी में 5.1 डिग्री दर्ज किया गया। 2.3, कुकुमसेरी -5.0, नारकंडा 1.9, भरमौर 3.8, रिकांगपिओ -0.4, सेउबाग 2.0, धौलकुआं 4.2, बरठीं 0.1, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 4.0, देहरा गोपीपुर 4.0, ताबो -11.3 और बजौरा में 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। विज्ञापन
लाहौल आने वाले पर्यटकों को केवल चार गुणा चार वाहनों में ही यात्रा करनी चाहिए। यह भी सुनिश्चित करें कि जिस चार गुणा चार वाहन में आप यात्रा कर रहे हैं उसके पहियों पर जंजीर लगी हो ताकि बर्फबारी के कारण फिसलन भरी सड़क पर कोई दुर्घटना न हो। पर्यटक यहां आएं, लेकिन अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। यह बात उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने पर्यटकों को बताई। उपायुक्त ने पर्यटकों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पर्यटन स्थलों का दौरा किया। उन्होंने अटल टनल रोहतांग, कोकसर, सिस्सू और जिपाह का दौरा किया और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे घाटी में आने से पहले जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति (डीडीएमए) की एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद सड़कों पर वाहन चलाना बेहद खतरनाक हो जाता है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
Sidharth Shukla Birthday: शहनाज गिल का याद आया अधूरा प्यार, कोरे कागज पर यूं बयां किया दर्द
Today Rashifal of 12 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगी कल बड़ी ख़ुशी तो…
India News (इंडिया न्यूज़)Roorkee News: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव में शनिवार को…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: नया साल 2025 डाक सेवाओं के लिए बदलावों का…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: वैशाली जिले के शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक में 100…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: जिले के गिद्धौर के गुगुलडीह इलाके में ऐसा मामला…
भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज…