Hindi News /
Himachal Pradesh /
Who Ate My Samosa Cm Sukhu Gave This Answer After Reaching Maharashtra What Did Cid Say On The Controversy
‘मेरा समोसा किसने खाया’ महाराष्ट्र पहुंचकर CM सुक्खू ने दिया ये जवाब, विवाद पर CID ने क्या कहा ?
India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया। […]
India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया। फिर मैंने उनसे पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वह समोसे पर है या फिर विकास पर, महिलाओं के सम्मान पर। सच हमेशा झूठ का ही सामना करता है, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल में भी राज्यसभा चुनाव के समय ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया गया।”
दिल्ली में अधिक चर्चा है
आपको बता दें कि वहीं, दिल्ली में CM सुक्खू ने 1 निजी चैनल से बातचीत में बताया, ”मैं तो समोसे खाता नहीं हूं, मुझे हेल्थ इश्यू है”. इससे पहले CM सुक्खू ने कहा था कि यह मिस-बिहेव का मामला है, जबकि समोसे को लेकर खबर चलाई जा रही है। CM सुक्खू ने यहां तक कहा कि यह विपक्ष की साजिश है, क्योंकि हमारे फिर से 40 विधायक हो गए हैं और जब से ऑपरेशन लोट्स नाकाम हुआ है, तब से राजधानी दिल्ली में अधिक चर्चा है।
विभाग कार्यालय का दौरा किया था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य गुप्तचर विभाग की ओर से एक प्रेस रिलीज करके साफ कर दिया गया है। राज्य गुप्तचर विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि 21 अक्टूबर को हिमाचल के CM ने 1930 हेल्पलाइन डाटा सेंटर के उद्घाटन और गुप्तचर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के लिए विभाग कार्यालय का दौरा किया था। इसके उद्घाटन और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दौरे के बारे में पुलिस महानिदेशक राज्य गुप्तचर विभाग के कार्यालय में 1 ब्रीफिंग सत्र हुआ।