India News Himachal (इंडिया न्यूज़) Weather News: हिमाचल प्रदेश में पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, इसी अलर्ट के दौरान मंगलवार को तेज बारिश हुई है। वहीं राजधानी शिमला और सोलन मं लगभग 3 घंटे तक तेज बारिश हुई है।
सड़को पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित
दरअसल ,ऐसे बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है।वहीं सड़को पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित रहा। भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे शिमला से वाया चक्कर बंद हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी से भारी भूस्खलन
वहीं सोमवार को निगुलसरी में पहाड़ी से भारी भूस्खलन साथ ही चट्टानें दरकने के वजह से एनएच-पांच बाधित रहा। दरअसल कई मीटर एनएच पर मलबा भर गया। वहीं प्रदेश के पांच जिले कुल्लू ,कांगड़ा,चंबा, मंडी और सिरमौर में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।