India News HP (इंडिया न्यूज़),Weather update: हिमाचल प्रदेश में बरसात के चलते भूस्खलन से निगुलसरी में रामपुर-किन्नौर NH-पांच ठप हो गया है। बता दें कि सोलन-मीनस का रोड भी 13 घंटे बंद रहा। शिमला में मंगलवार रात को अधिक बरसात होने से 3 पेड़ गिरे, कुछ क्षेत्रों में डंगे ढहे और भवनों को भी भारी नुकसान हुआ है। बुधवार को शिमला में 2,डलहौजी में 4, मंडी में 1, कल्पा में 2 मिलीमीटर बारिश हुई । हिमचाल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ देखने को मिला है। प्रदेश में वीरवार को भी बरसात का येलो अलर्ट जारी हुआ है। शुक्रवार से बरसात का दौर थमने का पूर्वानुमान है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किन्नौर के निगुलसरी में NH-5 भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है। बता दें कि जिले के हजारों लोगों को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से NH को बहाल करना बड़ा चुनौती बना हुआ है। बुधवार सुबह 6 बजे बाधित NH को बहाल करने में जुटी मशीन पर बोल्डर गिर गया और मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। ऑपरेटर भी बाल-बाल बचा। पिछले कई दिनों से निगुलसरी में NH-5-ऊपरी पहाड़ी के दरकने से अवरुद्ध हो रहा है। यातायात बंद होने से हजारों लोगों को आने जाने में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार देर शाम 7 बजे भी निगुलसरी में NH-5 पर ऊपरी पहाड़ी से भूस्खलन होने का सिलसिला लगातार जारी है।
बुधवार को भी सिलसिला लगातार जारी रहा और वाहनों के पहिये पूरी तरह से जाम हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिमला में बरसात से अधिक नुकसान हुआ है। शहर में 3 जगह पौधे गिरे हैं। छोटा शिमला में सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के भवन पर मंगलवार देर रात देवदार का बड़ा पौधा गिर गया। इससे भवन को अधिक नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा रुल्दूभट्ठा वार्ड के कुफ्टाधार में बरसात से रास्ता बह गया। कुल्लू जिले में भी मंगलवार रात को अधिक बरसात हुई है । 16 सड़कों पर वाहनों का आना जाना बंद है।
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…