होम / India News Manch 2023: मंच पर रैट माइनर्स की टीम ने बताई सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की कहानी, बतया कैसा हुआ मिशन पूरा

India News Manch 2023: मंच पर रैट माइनर्स की टीम ने बताई सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की कहानी, बतया कैसा हुआ मिशन पूरा

Shanu kumari • LAST UPDATED : December 14, 2023, 5:15 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। बता दें कि ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर (शुक्रवार), 2023 तक चलेगा। जहां कई सारे दिग्गजों का आगमन हुआ है। वहीं आज इस मंच पर उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने वाली रैट माइनर्स की टीम पहुंची। जिसमें वकील हसन, मुन्ना कुरैशी, राशिद अंसारी, नसीम मलिक, फिरोज कुरैशी, इरशाद अंसारी और सिविल इंजिनियर अशोक कुमार सोलंकी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरंग में फंसे मजदूरों के 17 दिनों की कहानी बताई।

24 घंटे के अंदर 12 मीटर का काम

इस दौरान सिविल इंजिनियर अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि हमारी एक्सपर्ट टीम इस काम को पिछले दो सालों से इसपर काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ट्रेंचलेस टेक्नोलॉजी की मदद ली गई। जिसके बाद मैनहोल को छोड़ मशीन की मदद ली गई। हालांकि ऑगर मशीन फेल होने के बाद हमारी टीम ने 22 से 24 घंटे के अंदर 12 मीटर का काम कर दिखाया। हमने तीन सीफ्ट में काम किया। इनका जोश और जुनून ने सभी मजदूरों को बचा लिया।

अपने परिवारों को नहीं दी थी जानकारी 

वहीं इस पूरी प्रक्रिया को लेकर वकील हसन ने बताया कि इस समय हमारे अंदर भी डर था। यहां हमें सभी मजदूरों के साथ खुद को भी बचाना था। इस काम के लिए हम एक घंटे के अंदर तैयार हो गए। इस टीम में शामिल सभी लोगों ने पूरी निष्ठा से काम किया। टीम के एक लड़के ने अपनी बहन की शादी को बीच में छोड़ कर मिशन पर निकल गया। वहीं कुछ लोगों ने अपने परिवार को इस बात की जानकारी नही दी। जिससे की घर में शांति बने रहे।

10 घंटे के सफर के बाद सीधा मिशन पर 

वकील हसन ने बताया कि 10 घंटे के सफर के बाद हम सीधा साइट पर गए। इस दौरान हमने 200 किलोमिटर की चढाई की। इसके बाद हमारी टीम सीधा पाइप में गई। हालांकि उस समय हमें रोक दिया गया था। जिसके बाद ऑगर भी उसमें फंस गया। जिसके बाद हमने उस ऑगर को भी निकाला। 4-4 लड़को की टीम लगातार काम करके हमने सभी मजदूरों को निकाला। इस दौरान हमारे टीम को भी काफी चोट लगी।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.